Jehanabad

Apr 26 2024, 20:59

जहानाबाद जिले से अरुण कुमार आजाद ,सूर्यदेव यादव,उर्मिला देवी तथा पूनम देवी निर्विरोध बिस्कोमान के बने प्रतिनिधि

जहानाबाद नव निर्वाचित के प्रतिनिधि ने कहा बिस्कोमान को सहकारी सिद्धांतों पर आधारित एक पारदर्शी और मजबूत संगठन बनाएंगे।विस्कोमान की जिला स्तरीय डेलीगेट्स (प्रतिनिधि) मतदाता के रूप में धरहरा गांव निवासी सह पैक्स अध्यक्ष सूर्यदेव यादव को निर्वाचित घोषित किया गया है। वही अरुण कुमार आजाद कोल्ड स्टोर जहानाबाद से प्रतिनिधि , उर्मिला देवी कोल्ड स्टोर धोषी से प्रतिनिधि,, पुनम देवी व्यापार मंडल जहानाबाद,से प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित धोषीत किया गया। सभी श्रेणी बी से संस्था की उपविधि 20 के तहत निर्वाचित हुए। निर्वाचित होने पर सभी ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इस सम्मान के लिए जिला सहकारिता परिवार को धन्यवाद देतें हैं। साथ हीं में इस सम्मान और विश्वास के लिए आभारी हूं। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य सहकारी क्षेत्र को मजबूत करना और किसान एवं छोटे व्यवसिययों को अधिक समर्थन देना है। हम विस्कोमान को सहकारी सिद्धांतों पर आधारित एक पारदर्शी और मजबूत संगठन बनाएगे। बधाई देने वालों में स्थानीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, मखदुमपुर विधायक सतीश दास, राजद जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर प्रधान महासचिव परमहंस राय. पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव, अवधेश यादव आदि शामिल है।

जहानाबाद से बरूण कुमार

Jehanabad

Apr 26 2024, 18:19

जहानाबाद जिला कल्याण पदाधिकारी के नेतृत्व में निकाला गया मतदाता जागरूकता मोटर साईकिल रैली*

जहानाबाद - लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार आज जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में जहानाबाद प्रखंड कार्यालय परिसर से जिले के विभिन्न महादलित टोलों में मतदाता जागरूकता मोटर साईकिल रैली निकाला गया। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जहानाबाद सदर प्रखंड में विभिन्न महादलित टोलों में तथा नगर परिषद क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता मोटर साईकिल रैली निकाला गया तथा मतदाताओ को 01 जून, 2024 को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जहानाबाद सदर प्रखंड के साथ साथ अन्य सभी प्रखंडों में संबंधित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के नेतृत्व में विकास मित्रो द्वारा मतदाता जागरूकता मोटरसाइकिल रैली निकाला गया। जहानाबाद से बरूण कुमार

Jehanabad

Apr 26 2024, 17:49

जान मारने की नियत से गोली मारने के आरोपियों को तीन-तीन वर्ष सश्रम कारावास की सजा, लगा अर्थ दंड भी

जहानाबाद : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वतीय,जावेद अहमद खान, ने जान मारने के नियत से बंदूक से गोली मारने के आरोप में ग्राम करपी बाजार थाना करपी जिला अरवल निवासी महेश प्रसाद, मुन्ना प्रसाद एवम कमलेश प्रसाद को दोषी पाते हुए धारा 452, एवम 324 IPC में तीन तीन वर्ष सश्रम कारावास की सजा एवम 27 आर्म्स एक्ट में एक वर्ष की सजा सुनाई है, और प्रत्येक को दो दो हजार रुपए अर्थ दंड की सजा सुनाई गई है। अर्थ दंड की रकम नहीं देने पर एक माह अतिरिक्त सजा अभियुक्तों को भुगतनी होगी। 

अपर लोक अभियोजक बिंदु भूषण प्रसाद ने बताया कि इस केस क़े सूचक ग्राम करपी बाजार निवासी मोहन प्रसाद खत्री ने करपी थाना कांड संख्या 83/2004 प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था की चार अक्टूबर 2004 रात्री करीब साढ़े सात बजे, मैं तथा मेरा भाई सतेंद्र प्रसाद खत्री घर में बैठकर बात कर रहें थे, इसी बीच अन्य अभियुक्तों के साथ महेश प्रसाद एवम मुन्ना प्रसाद ने अपने हाथ में लिए पिस्तौल लेकर छत पर चढ़ गया, और जान मारने के नियत से फायर कर दिया, जो मेरे भाई शतेंद्र प्रसाद खत्री को वाया जांघ एवम वाई हाथ के उंगली में गोली लगी और वो जमीन पर गिर गया। 

अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक बिंदु भूषण प्रसाद द्वारा कुल तेरह गवाही की गवाही न्यायलय में कराई गई। सुनवाई के बाद न्यायलय ने तीनों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

जहानाबाद से बरूण कुमार

Jehanabad

Apr 24 2024, 16:19

फाइनल ईयर के छात्र -छात्राओं को दी गई भावपूर्ण विदाई

जहानाबाद आज दिनांक 24-04-2024 को एस.एस. कॉलेज , जहानाबाद के राजकुमारी सभागार में समारोह पूर्वक एम.ए. स्नातकोत्तर मनोविज्ञान के सत्र 2019-21 एवं 2020- 22 के फाइनल ईयर के छात्र -छात्राओं को सत्र 2021-23 के छात्र -छात्राओं ने भावपूर्ण विदाई दी।

इस फेयरवेल पार्टी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही। इस आयोजन में सीनियर्स ने चिट गेम्स जैसे अनेक रोमांचपूर्ण गतिविधियों में भाग लिया।समारोह की अध्यक्षता करते हुए मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष सह प्राचार्य प्रो० डॉ० कृष्णानंद ने छात्र -छात्राओं के सफल व सुखद भावी जीवन यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी

। उन्होंने आगे कहा कि छात्र -छात्राओं को भविष्य की चुनौतियां के लिए सदैव तैयार रहना होगा। उन्होंने आगे कहा कि छात्र -छात्राओं के लिए जीवन की वास्तविक पारी अब शुरू होने वाली है, जब वे जीवन की अनेक नयी व कड़ी चुनौतियों से साक्षात्कार करेंगे।

ऐसे में उनकी मानसिक व चारित्रिक दृढ़ता उनके लिए सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि हमारे छात्र-छात्रायें समाज में अपनी पहचान सुसंस्कृत व्यक्तित्व के रूप में तो बनायेंगे हीं, साथ ही प्रगतिशील समाज और उन्नत राष्ट्र के निमार्ण में अपनी महती भूमिका भी निभायेंगे। इस अवसर पर फाइनल ईयर के कई छात्र -छात्राओं ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। इस क्रम में उन्होंने महाविद्यालय में गुज़ारे लम्हों को भावुक मन से याद किया और अपने-अपने अनुभव साझा किए।

इस अवसर पर अपने आशीर्वचन देने वालों में कुलानुशासक डॉ० बाल भगवान शर्मा, डॉ० विनोद कुमार रॉय, मो० डॉ० हाफ़िज़ इमरान, प्रो० प्रवीण दीपक,अनिल कुमार सिन्हा आदि मौजूद रहे। इस पूरे आयोजन में सत्र 2021-23 के वन्दना सरस्वती,बिन्नी कुमारी , सुप्रिया कुमारी ,सुमन कुमारी , कुन्दन कुमार गुप्ता की सक्रिय भागीदारी रही।

जहानाबाद से बरूण कुमार

Jehanabad

Apr 24 2024, 14:27

जहानाबाद मे जिलाअधिकारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का हुआ आयोजन

जहानाबाद :;जिला अधिकारी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी पूरे जोरो-सोरों से की जा रही है पहले चरण की मतदान कम प्रतिशत होने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इसीलिए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन विभिन्न तरह के कार्यक्रम चला रही है। 

आज बुधवार को डीएम अलंकृता पांडे के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली में जीविका दीदी, सरकारी कर्मी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। 

डीएम ने कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य है मतदाताओं को जागरूक करना। 1 जून को जिले में मतदान होना है, मतदान केंद्र पर जाकर मतदान जरूर करें। गर्मी के कारण मतदाता घर से निकलने से परहेज कर रहे हैं इसीलिए मतदाताओं को जागरूक करना है कि जिस तरह से अपने जरूरी काम कई बाधाओं के बाद भी करते हैं, उसी तरह से मतदान जरूर करें। 

सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई है, मतदाताओं को किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं हो इसके देखते हुए सभी तरह की व्यवस्थाएं की जा रही है। 

जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग एक जून को भारी संख्या में मतदान कर जिले के पिछले रिकार्ड को तोड़ने का काम करें। इसीलिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को अपने मतदान के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है। 

उन्होंने सभी समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों से उन्होंने अपील की कि सभी लोग मतदाताओं को जागरूक करें और इस लोकतंत्र पर्व को उत्साह के साथ मनाने का काम करें। साथी आम जनता से अपील किया कि आप सब घर से निकाल कर मतदान केंद्र में जरूर जाएं और भारी संख्या में मतदान कर पिछले वर्ष 2019 का रिकॉर्ड को तोड़े। 

जहानाबाद से बरूण कुमार

Jehanabad

Apr 24 2024, 13:18

जहानाबाद में थ्रेसर मशीन से गेहूं की दवनी कर रहा मज़दूर हुआ बुरी तरह घायल, इलाज हेतु अस्पताल ले जाने पर डाक्टर ने किया मृत घोषित

जहानाबाद - जिले से एक सनसनीखेज़ मामला प्रकाश आया है, जहां एक मजदूर को गेहूं का थ्रेसर में दवनी करने के क्रम में हो जाने की बात सामने आई है। अचानक गमछा थ्रेसर में फ॑स जाने के फलस्वरूप गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि जिले के कल्पा थाना क्षेत्र के ग्राम कलुआ चक निवासी मनोज कुमार मा॑दे बिगहा के पास थ्रेसर से गेहूं दमाई कर रहा था, कि अचानक गमछा थ्रेसर में फ॑स गया । गमछा फ॑सने के उपरांत मजदूर मनोज भी थ्रेसर की चपेट में आ गया। जिससे वहां पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। 

तत्काल घायलावस्था में मनोज को सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया।वही घटना की सूचना पाकर परिजनों में चित्कार मच गया रो-रो कर सभी को बुरा हाल बना हुआ है।

जहानाबाद से बरूण कुमार

Jehanabad

Apr 24 2024, 09:54

स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरुकता अभियान के तहत युवा समाजसेवी अमित कैप्टन ने किया अपना 24वां रक्तदान

जहानाबाद : लोकसभा निर्वाचन 2024 स्वीप गतिविधि अंतर्गत जहानाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत युवा समाजसेवी, नव सेवाश्रम के संस्थापक, जहानाबाद डेवलपमेंट कमेटी के उपाध्यक्ष एवं रोटी बैंक के सचिव अमित कैप्टन के द्वारा मतदाता जागरूकता के संदेश के साथ सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में मंगलवार को रक्तदान किया गया। 

साथ ही स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जीवन बचाएं रक्तदान : देश बचाए मतदान के संदेश के साथ रक्त का दान किया गया। 

इस मौके पर अमित कैप्टन ने कहा कि अभी कुछ दिनों पूर्व मेरी बहन की शादी हुई है और कुछ ही दिनों में अब लोकसभा चुनाव भी आने वाला है तो इससे अच्छा मौका मेरे पास रक्तदान करने का नहीं था। इसलिए मैंने साल का चौथा और अपना कुल मिलाकर 24 व रक्तदान किया है। क्योंकि जैसे मानवता के लिए रक्तदान महत्वपूर्ण है उसी प्रकार देश के लिए मतदान काफी ज्यादा आवश्यक है। 

कहा कि जरूरत है तो हम सबको आगे जाकर जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान को जोर-जोर से चलने की। ताकि हमारे जहानाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान प्रतिशत ज्यादा हो।

जहानाबाद से बरूण कुमार

Jehanabad

Apr 24 2024, 09:53

जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार बीएसपी में हुए शामिल, टिकट नहीं मिलने पर चिराग का छोड़ा था साथ

जहानाबाद : बिहार के लोकसभा चुनाव कर लेकर पार्टियों द्वारा टिकट देने का सिलसिला चल रहा है। जहां अभी की फिलहाल वर्तमान खबर लिए आ रहा है कि जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार बी.एस.पी में शामिल हो गए हैं। 

पटना में उन्होंने बी.एस.पी की सदस्यता ली है। इससे पहले वे चिराग की पार्टी एल.जे.पी (आर) से जुड़े थे। टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दिया था। अरुण कुमार को बी.एस.पी में शामिल कराने में पार्टी के प्रदेश महासचिव अशोक कुमार शर्मा का अहम भूमिका है। 

अशोक कुमार ने बताया कि अरुण कुमार जहानाबाद से बी.एस.पी की ओर से उम्मीदवार बन सकते हैं। जहानाबाद से सांसद के चुनाव के लिए तैयार हो चुके हैं और पार्टी के द्वारा उनसे काफी उम्मीद भी की जा रही है। क्योंकि बताया जाता है अपने संसदीय कार्य के समय उनके द्वारा जहानाबाद के लिए बड़ी-बड़ी काम किए गए हैं।

जहानाबाद से बरूण कुमार

Jehanabad

Apr 24 2024, 09:42

पुलिस ने 48 घंटे के अंदर हत्या मामले का किया खुलासा, आरोपी को किया गिरफ्तार

जहानाबाद : जिले रतनी प्रखंड के शकूराबाद की पुलिस ने हत्या काण्ड का मात्र दो दिन में उद्भेदन करते हुए, हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। 

यहां यह बता दें कि बीते शनिवार को अरवल जिले के कूर्था निवासी कृष्णा साव के पुत्र सुरेंद्र कुमार को ग्राम फौलादपुर में रड से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया था। जिसकी मृत्यु इलाज के क्रम में हो गया था। 

बताया जाता है कि मृतक सुरेंद्र कुमार कूर्था बाजार में इलेक्ट्रिक दुकान का स॑चालक था,जो उधार में कूर्था निवासी रवि रंजन उर्फ घाघा यादव को कुछ सामान दिया था। उधारी मांगने पर गुस्साए घाघा ने सुरेंद्र कुमार को ग्राम फौलादपुर में रड से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था जिसकी मृत्यु इलाज के क्रम में हो गया था।

वही पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतक सुरेंद्र कुमार के पिता कृस्णा साव के लिखित आवेदन के आलोक में रवि रंजन उर्फ घाघा यादव के बिरुध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि घटना के मात्र दो दिन में ही मामला का उद्भेदन कर दिया गया। 

वही उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि हत्यारा अपने रिश्तेदार गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के ग्राम नेवधी में छुप कर रह रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर बीते रात्रि कोंच थाना क्षेत्र से रवि रंजन उर्फ घाघा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही उन्होंने बताया कि मामले को उद्भेदन करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जहानाबाद न्यायालय भेज दिया गया।

जहानाबाद से बरूण कुमार

Jehanabad

Apr 20 2024, 16:19

जहानाबाद में तेज रफ्तार का कहर, दो बाईक सवार में जबरदस्त टक्कर

जहानाबाद: तेज रफ्तार के फलस्वरूप आज एन एच 83 पर सेरथुआ के पास दो वाईक सवारों में भीषण टक्कर हो गई।

टक्कर होने से दो युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज जारी है।

बताया जाता है कि जिले के हड़पुर गांव निवासी राजकुमार एवं छक्कन बीघा निवासी रौशन यादव अपने रिश्तेदार के यहां बरात में शामिल होने जा रहा था।

अचानक सेरथुआ मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही वाईक सवार ने ठोकर मार दिया, जिससे दोनों दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिन्हें दोनों घायलों को अस्पताल जहानाबाद लाया गया। फिलहाल दोनों खतरे से बाहर बताया गया है।

जहानाबाद से बरूण कुमार